Impact Of Inflation: Tomato Became Cheaper While Onion Showed Its Attitude, Price Reached 80 Rupees – Amar Ujala Hindi News Live

शिमला में प्याज के दाम बढ़े।
– फोटो : संवाद
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
त्योहारी सीजन में बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर के बाद अब प्याज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शिमला में रविवार को लोअर बाजार स्थित सब्जी मंडी में प्याज 80 रुपये प्रति किलो तक बिका। दिवाली के बाद प्याज की कीमतों में अचानक हुई वृद्धि ने उपभोक्ताओं और विक्रेताओं दोनों को हैरान कर दिया है। लोअर बाज़ार सब्जी मंडी में तीन दिनों में प्याज के दामों में 20 रुपये किलो की बढ़ोतरी हुई है। तीन दिन पहले प्याज 60 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था।
ये भी पढ़ें: किरतपुर-मनाली फोरलेन: विवाद खत्म, छह माह बाद आज से रफ्तार पकड़ेगा पंडोह-टकोली बाईपास का काम
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि दिवाली के चलते देशभर में सब्जी मंडियां दो से तीन दिन तक बंद रहती हैं। इसके चलते शिमला में प्याज की कम खेप पहुंची है। मांग के अनुसार कम फसल पहुंचने के चलते दामों में बढ़ोतरी हो गई है। हालांकि टमाटर के दाम अब घटना शुरू हो गए हैं। नासिक से टमाटर की नई फसल पहुंचना शुरू हो गई है। रविवार को टमाटर 50 रुपये प्रतिकिलो तक बिका है। आने वाले दिनों में टमाटर के दामों में और ज्यादा गिरावट आने की उम्मीद है।
लोअर बाजार सब्जी मंडी एसोसिएशन के प्रधान विश्वेश्वर नाथ ने बताया कि रविवार को मंडी में 100 से 200 बोरी प्याज ही पहुंचा। बाकी दिनों में 500 से 600 बोरी प्याज प्रतिदिन पहुंचता है।आने वाले दिनों में आवक बढ़ने के साथ ही इसके दाम कम हो जाएंगे।

Comments are closed.