In Gorakhpur I Tried To Lie On My Feet But The Doctor And Staff Did Not Budge… They Kept Beating My Husband. – Gorakhpur News – आरोप:’मैंने हाथ जोड़े, पैर पकड़े पर डॉक्टर-स्टाफ नहीं पसीजे’,पति को पीटते रहे
अदिति ने बताया कि एक साल से उन्हें पेट की बीमारी है। पति उनके इलाज की वजह से ही नौकरी के दौरान गैरहाजिर रहे हैं। मंगलवार को पहली बार डॉ. अनुज सरकारी के अस्पताल गए। डॉक्टर ने दवा के साथ ही अल्ट्रासाउंड जांच भी लिखी। जांच करवाकर बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दिखाने पहुंचे। इस दौरान पति ने डॉक्टर से कहा-आपकी जांच बहुत महंगी है। खलीलाबाद में इससे कम में हो जाती है। इसपर डॉक्टर नाराज होकर गाली देने लगे। विरोध करने पर अस्पताल के स्टाफ ने जुटकर पति को बुरी तरह पीटा, इसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई।

Comments are closed.