
मामला हुआ दर्ज
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पंजाब के हलवारा में सरकारी स्कूल की शिक्षिका पर ससुराल पक्ष ने ईंट-पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया। शिक्षिका ने 19 जुलाई को पिछले दिनों पति बडुंदी निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। गगनदीप कौर की शिकायत पर सास-ससुर और देवर-देवरानी के खिलाफ रायकोट सदर पुलिस ने मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
वहीं, गगनदीप को सरकारी अस्पताल रायकोट में भर्ती करवाया गया है। महिला के सिर में गंभीर चोटें लगी हैं। जांच अधिकारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि पीड़िता का आरोपी पति मामला दर्ज होने के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पक्खोवाल की शिक्षिका गगनदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 2020 में जसवीर सिंह के साथ हुई थी। वह शराब के नशे में उससे मारपीट करता है। उसका कीमती सामान भी हड़प लिया है। उसने बैंक से लोन लेकर ससुराल पक्ष से अलग घर बनाया था। 27 जुलाई की शाम वह मायके गांव जलालदीवाल से अपनी दोनों बेटियों और चचेरे भाई जगसीर को साथ लेकर ससुराल गांव बडुंदी सामान लेने गई थी। वहां ससुर कुलदीप सिंह, सास रविंदर कौर, देवर सुखवीर सिंह व देवरानी मंदीप कौर ने उसे उसके बनाए घर में जाने नहीं दिया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और ईंट-पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया।
गगनदीप ने बताया कि इस घरेलू कलह के चलते उसकी बेटियां तीन महीने से स्कूल नहीं गईं और वह भी मेडिकल लीव पर चल रही है। इससे उसकी नौकरी और बच्चों का भविष्य खतरे में है। उसकी बेटी रहमत कौर और सहज कौर स्कूल की परीक्षा भी नहीं दे पाई। पुलिस ने शिकायत पर कुलदीप सिंह, रविंदर कौर, सुखवीर सिंह व मंदीप कौर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.