In New Delhi’s Vikaspuri Area, A Minor Demanded Rs 10 Lakh From The Manager Of Axis Bank By Threatening To Blo – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : istock
विस्तार
विकासपुरी इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग ने एक्सिस बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर से 10 लाख रुपये मांगते हुए बैंक उड़ाने की धमकी दी। घटना ने बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों में हड़कंप मचा दिया।
यह घटना रात करीब 8 बजे हुई। नाबालिग एक प्लास्टिक डिब्बा और एक पर्ची लेकर बैंक में घुसा, जिसमें पैसे की मांग लिखी हुई थी। बैंक के भीतर उसने चिल्लाते हुए कहा कि उसे तुरंत पैसे दिए जाएं, अन्यथा वह बैंक को उड़ा देगा। इस धमकी के बाद वहां अफरातफरी मच गई।
पुलिस को सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची और नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक टूटा हुआ टीवी का रिमोट बरामद हुआ, जिससे यह साफ होता है कि आरोपी ने इसे अपने धमकी का औजार बनाया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की उम्र कम होने के कारण उसकी पहचान छुपाई गई है, और उसे उसके पिता के साथ पूछताछ के लिए लाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि नाबालिग ने इस तरह की खतरनाक धमकी देने का कदम क्यों उठाया। बैंक के मैनेजर ने बताया कि उन्हें घटना के समय काफी डर लगा, लेकिन पुलिस के समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया।

Comments are closed.