Income Tax Department Sent A Notice Of Rs 94 Crore To A Vegetable Seller In Mp – Madhya Pradesh News
महज़ ढाई बीघा जमीन और सब्ज़ी बेचकर घर चलाने वाले हल्के राम को 94 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस थमा दिया गया। इसके साथ ही उनका बैंक खाता फ्रीज कर दिया गया और उसमें जमा 30 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। पीड़ित हल्के राम कुशवाह ने बताया कि हम तो मेहनत-मजदूरी करते हैं। खेत में काम कर रहे थे, तभी अफसर आए और बोले 94 करोड़ का टैक्स बकाया है। खाता बंद कर दिया है, अब वकील कहते हैं इंतज़ार करों। हम क्या करें?
ये भी पढ़ें- ‘वन संरक्षण और जलवायु-समर्थ आजीविका’ पर दो दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला, CM और केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ
अब हल्के राम की हालत ये है कि सरकारी योजनाएं भी नहीं मिल रहीं और परिवार को घर चलाने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। बेटे कमलेश की चिंता और डर, दोनों चेहरे पर साफ़ दिखते हैं। पीड़ित किसान में बेटे की माने तो हमने तो सिर्फ मेहनत की है पर अब गांव में सब शक करते हैं। कोई हंसता है, कोई कहता है… जेल चले जाओगे। बहुत डर लगता है अब।
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के बीस जिलों का पारा 40 डिग्री पार, आज 44 डिग्री पार जा सकता है प्रदेश का तापमान
जांच जरूरी है
इनकम टैक्स मामलों के विशेषज्ञ विमल तारण मानते हैं कि यह कोई आम गलती नहीं है। उनके मुताबिक यह एक बड़ा रैकेट हो सकता है, जिसमें गरीबों के नाम पर ट्रांजेक्शन दिखाए जाते हैं। इस मामले में इनकम टैक्स वकील विमल तारण, कहते हैं हमने ऐसे कई केस देखे हैं, जहां गरीब, अनपढ़ या सीमित संसाधनों वाले लोग इस तरह के झूठे ट्रांजेक्शन में फंसाए गए हैं। जांच जरूरी है।

Comments are closed.