
जूनियर हॉकी टीम
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने चार देशों के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान अपने नाम किया। 25 जून को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला और मैच आखिरी तक रोमांचक बना रहा। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमें आक्रामक तेवर में दिखीं। हालांकि, शुरुआती दो क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। भारतीय डिफेंस ने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण को रोका, वहीं भारतीय फॉरवर्ड भी ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर की चुनौती को पार नहीं कर सके।
भारत ने की जोरदार वापसी
तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरकार 40वें मिनट में कप्तान टोबी मेलोन के मैदानी गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन उनका ये जश्न ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सका। 45वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और रोहित ने सटीक स्ट्राइक कर स्कोर 1-1 कर दिया।
अजीत यादव बने हीरो
मैच का निर्णायक क्षण 52वें मिनट में आया, जब अजीत यादव ने शानदार फील्ड गोल करते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पलों में बराबरी की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय डिफेंस ने कोई मौका नहीं दिया।
उतार-चढ़ाव भरा रहा भारत का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। अपने पहले मैच में मेज़बान जर्मनी के खिलाफ टीम को 1-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अगले मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया। अपने अंतिम लीग मैच में भारत को स्पेन के खिलाफ 1-5 की हार मिली, जिसके बाद टीम को तीसरे स्थान के प्लेऑफ में उतरना पड़ा। इस टूर्नामेंट में भारत ने कई सीख ली और युवा खिलाड़ियों ने कठिन परिस्थितियों में खुद को साबित किया। अब टीम का अगला लक्ष्य आगामी टूर्नामेंट्स में बेहतर प्रदर्शन के साथ टॉप पोजिशन पर कब्जा करना है।
(PTI Inputs)
