Ind Vs Ban T-20 Team India Reached Gwalior Will Face Bangladesh Hindu Mahasabha Protests – Amar Ujala Hindi News Live

ग्वालियर पहुंच रहे खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला छह अक्तूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्वालियर में बने नए स्टेडियम में पहली बार होगा।
वहीं, बुधवार को खिलाड़ियों के पहुंचने का सिलसिला यहां शुरू हो गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी सुबह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचे। जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा और रियान पराग पुलिस कारकैड के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच ग्वालियर एयरपोर्ट से होटल ऊषा किरण पैलेस के लिए रवाना हुए।
भारत बांग्लादेश मैच को लेकर ग्वालियर शहर हाई सिक्योरिटी जोन में तब्दील हो चुका है। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों ही टीम के खिलाड़ी एयरपोर्ट से होटल और होटल से स्टेडियम पहुंचे। हिंदू महासभा सहित अन्य हिंदू संगठनों के द्वारा मैच को लेकर विरोध दर्ज कराया जा रहा है। इसके चलते शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम की भी ट्रिपल लेयर सिक्योरिटी रहेगी।
होटल से स्टेडियम तक आने जाने के लिए अलग-अलग सुरक्षा प्रभारी और जवान तैनात रहेंगे। पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को छह भागों में बांटा है। BCCI, MPCA, GDCA के साथ पुलिस प्रशासन नए सुरक्षा का फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है। सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में 1500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। क्रिकेट टीम के रूट में 26 जगह पर ड्रॉप गेट और 14 चौराहों पर बैरिकेड लगाए जाएंगे।
मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि 20 सितंबर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान छह घंटे में ही सभी टिकट बुक हो गए थे। इसमें सभी 22,400 टिकट ऑनलाइन बिके हैं। 1500 स्टूडेंट और 100 दिव्यांगों के टिकट पहले ही बुक हुए हैं। वहीं, 6000 टिकट वीआईपी के लिए आरक्षित रखे गए हैं। टिकट की कालाबाजारी को लेकर भी पुलिस की कड़ी नजर है।

Comments are closed.