IND vs ENG: केवल एक ही भारतीय बल्लेबाज अंग्रेजों के खिलाफ लगा पाया है तिहरा शतक, इस बार भी जाएगा इंग्लैंड

करुण नायर
India vs England Test Series: टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा अब करीब आ रहा है। सीरीज अगले महीने होनी है, इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी बीसीसीआई ने कर दिया है। हालांकि अभी इंग्लैंड की टीम की घोषणा होनी बाकी है। इस बीच आज आपको एक रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं, जो शायद आप भूल गए होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में केवल दो ही बल्लेबाज अब तक तिहरा शतक लगा पाए हैं, इसमें एक भारतीय खिलाड़ी है और एक अंग्रेज बल्लेबाज। आज भारतीय खिलाड़ी की बात करते हैं। जो इस सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा है।
करुण नायर ने टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा है तिहरा शतक
भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1932 में पहली बार टेस्ट सीरीज खेली गई थी। तब से लेकर अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के घर जाकर सीरीज खेल रही हैं, लेकिन एक ही भारतीय बल्लेबाज ऐसा हुआ है, जो तिहरा शतक लगाने में कामयाब रहा है। हम बात कर रहे हैं करुण नायर की। इंग्लैंड की टीम जब साल 2017 में भारत आई थी, तब विराट कोहली उस टीम के कप्तान हुआ करते थे। भारत की ओर से केएल राहुल ने ओपनिंग करते हुए 199 रन बनाए थे। वे अपना दोहरा शतक पूरा करने से केवल एक रन से चूक गए थे। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही करुण नायर की, जो उस मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने मैच की पहली पारी में 381 बॉल का सामना कर नाबाद 303 रन बना दिए थे। इस दौरान करुण नायर ने 32 चौके और चार छक्के लगाए थे।
टीम इंडिया ने पारी और 75 रन से जीता था ये मुकाबला
मैच में पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से बनाए गए 477 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 759 रन बनाकर घोषित कर दी। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम केवल 207 रन बनाए और टीम इंडिया ने इस मैच को पारी और 75 रन से अपने नाम कर लिया था। पहली पारी में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर की दूसरी पारी में बल्लेबाजी ही नहीं आई। हालांकि इसके बाद करुण नायर को कुछ और मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वे अपनी इस ऐतिहासिक पारी के करीब भी नहीं पहुंच पाए।
करीब आठ साल बाद हुई है करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी
साल 2016 में ही टेस्ट डेब्यू करने वाले करुण नायर ने अपने तीसरे ही मुकाबले में तिहरा शतक लगा दिया था। इसके बाद वे तीन और टेस्ट खेले, लेकिन एक भी बार शतक तो दूर की बात है, शतक भी नहीं लगा पाए। मार्च 2017 में उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट खेला और उसके बाद बाहर हो गए। लेकिन अब फिर से उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या नए कप्तान शुभमन गिल करुण नायर को 20 जून से होने वाले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं। अगर वे प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो फिर सभी की नजर करुण पर होगी कि करीब आठ साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले करुण नायर कैसे बल्लेबाजी करते हैं।

Comments are closed.