IND vs ENG: टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बदली ट्रेनिंग किट, रवींद्र जडेजा ने शेयर की फोटो

रवींद्र जडेजा
भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है। इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी इंग्लैंड पहुंच गए। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की टेस्ट बैटिंग लाइनअप में बदलाव भी देखने को मिलेगा। ऐसे में टीम पहले मुकाबले में किस बल्लेबाजी क्रम के साथ खेलने उतरेगी इसपर भी सभी की नजरें टिकी हुई है। वहीं इसी बीच टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग जर्सी सामने आई है, जिसका खुलासा स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने किया है।
जडेजा ने नई ट्रेनिंग किट के साथ शेयर की फोटो
इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा का नाम अनुभवी प्लेयर्स में शामिल है जो पहले भी इंग्लिश कंडीशन में रेड बॉल क्रिकेट खेल चुके हैं। ऐसे में जडेजा का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अहम रहने वाला है। इसी बीच टीम इंडिया 5 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने के बाद 6 को वहां पहुंच गई, जिसमें रवींद्र जडेजा ने 7 जून को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट की जिसमें वह नई ट्रेनिंग किट में नजर आए और इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा भी पॉजिटिव वाईब विद न्यू ट्रेनिंग किट। नई ट्रेनिंग किट की जर्सी का कलर जहां नीला है तो वहीं बाजुओं पर सफेद रंग की धारियां हैं।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा का ऐसा रहा है इंग्लैंड में प्रदर्शन
टीम इंडिया के कई प्लेयर्स के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज काफी अहम रहने वाली है, जिसमें रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है। जडेजा ने इंग्लैंड में अब तक 12 मैचों में 29.18 के औसत से 642 रन बनाएं हैं, जिसमें उन्होंने एक शतकीय पारी भी खेली है। इसके अलावा गेंदबाजी में जडेजा ने 43.48 के औसत से कुल 27 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में जडेजा इस सीरीज में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं इस पर सभी की नजरें रहेंगी।
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव पर भारी पड़ी श्रेयस अय्यर की टीम, इस खिलाड़ी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
विराट कोहली के इस बयान पर आंद्रे रसेल ने किया पलटवार, कहा – आपको मिलती है अच्छी सैलरी

Comments are closed.