
भारत बनाम इंग्लैंड
भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड दौरे का आगाज एकतरफा जीत के साथ करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले को 97 रनों से अपने नाम किया। नॉटिंघम के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना की बेहतरीन शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया था, तो वहीं इस टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड महिला टीम 14.5 ओवर्स में 113 रन बनाकर सिमट गई जिसमें भारत की तरफ से गेंदबाजी में श्री चरणी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड महिला टीम को मिली उसकी अब तक की सबसे बड़ी हार
नॉटिंघम में खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में इंग्लैंड महिला टीम को उसकी अब तक की रनों के अंतर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम एकबार भी भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने में कामयाब नहीं हो सकी। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर ब्रंट की 66 रनों की पारी छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज पिच पर अधिक समय बिताने में कामयाब नहीं हो सका। भारत की तरफ से श्री चरणी ने जहां 4 विकेट अपने नाम किए तो वहीं दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
भारतीय टीम ने दर्ज की अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत
स्मृति मंधाना के नेतृत्व में सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी भारतीय महिला टीम की ये टी20 इंटरनेशनल में रनों के अंतर से चौथी सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उसमें कप्तान मंधाना ने जहां 112 रनों की पारी खेली तो वहीं हरलीन देओल के बल्ले से 43 रन देखने को मिली। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला एक जुलाई को ब्रिस्टल के मैदान पर खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
कप्तान शुभमन गिल को आलोचना के बीच मिला इस दिग्गज का साथ, कहा – स्टोक्स के साथ भी ऐसा हुआ था
उम्र सिर्फ 19 साल और डेब्यू टेस्ट में खेल दी ऐतिहासिक पारी, चकनाचूर कर दिया 61 साल पुराना रिकॉर्ड
