
स्मृति मंधाना
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच 22 जुलाई को खेला जाएगा। जो भी टीम ये मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। अभी सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। भारतीय महिला टीम ने पहला वनडे मैच 4 विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में वापसी की और मैच 8 विकेट से जीत लिया। अब तीसरे वनडे में सीरीज दांव पर लगी हुई है। आइए जानते हैं, इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
स्मृति मंधाना और रावल को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी युवा प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना को मिल सकती है। मंधाना ने शुरुआती दोनों वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उनके पास अपार अनुभव मौजूद है, जो भारतीय टीम के काम आ सकता है। तीसरे नंबर पर हरलीन देओल को उतारा जा सकता है। एक बार वह क्रीज पर टिक गईं,तो उनके बल्ले से बड़ी पारी आना तय है।
हरमनप्रीत कौर को बनाने होंगे रन
चौथे नंबर पर कप्तान हरमनप्रीत कौर उतर सकती हैं। लेकिन सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में वह अच्छा करने में विफल रही हैं। उन्होंने पहले मैच में 17 रन और दूसरे मैच में 7 रन बनाए थे। अब उन्हें रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी, तभी भारतीय महिला टीम का काम बन पाएगा। पांचवें नंबर पर जेमिमा रोड्रिगेज को मौका मिल सकता है। जेमिमा ने पहले वनडे मैच में 48 रनों की पारी खेली थी और जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकती हैं दीप्ति शर्मा
दीप्ति शर्मा को भी चांस मिल सकता है। पहले वनडे मैच में उन्होंने शानदार 62 रनों की पारी खेली थी और जीत में नायक बनकर उभरी थीं। इसके अलावा वह गेंदबाजी में भी एक्सपर्ट हैं। विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋचा घोष को सौंपी जा सकती है।
गेंदबाजी आक्रमण में स्नेह राणा, राधा यादव को शामिल किया जा सकता है। इन दोनों प्लेयर्स के पास अनुभव है और इंग्लैंड की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं। इनका साथ देने के लिए क्रांति गौड़ और अमनजोत कौर को भी चांस मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, राधा यादव, क्रांति गौड़।
यह भी पढ़ें:
भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा
IND vs ENG: अंग्रेज बल्लेबाज ने जड़ा शतक, टीम ने पहली पारी में खड़ा किया 300+ रनों का स्कोर
