
जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और हैरी ब्रूक
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 471 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 49 ओवर में 3 विकेट खोकर 209 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए है। ओली पोप शतक बनाकर खेल रहे हैं। वहीं, हैरी ब्रूक बिना खाता खोले नाबाद हैं। इंग्लैंड के तीनों विकेट बुमराह ने चटकाए हैं। दिन का खेल खत्म होने से पहले ब्रूक डक पर पवेलियन लौटने वाले थे, लेकिन उनकी किस्मत अच्छी रही और वह नाबाद लौटे।
नो बॉल ने मजा किया किरकिरा
इंग्लैंड ने 45 ओवर में 2 विकेट पर 200 रनों का स्कोर पार किया। इसके बाद 47वें ओवर में ओली पोप बुमराह की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर शतक पूरा करने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा। पोप के शतक के तुरंत बाद ही अगली गेंद पर बुमराह ने जो रूट के रूप में तीसरा बड़ा झटका दिया। रूट 28 रन बनाकर आउट हुए। दिन का आखिरी ओवर यानी 49वें ओवर में भी बुमराह गेंदबाजी करने आए और चौथा विकेट भारत की झोली में लगभग डाल ही दिया था लेकिन एक नो बॉल ने सारा काम खराब कर दिया।
बुमराह की मेहनत पर फिरा पानी
दरअसल, दूसरे दिन के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला। इस ओवर में बुमराह ने एक नहीं बल्कि 3 नो बॉल फेंकी। पहली 2 नो बॉल से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ लेकिन ओवर की तीसरी और आखिरी नो बॉल ने बुमराह की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। बुमराह ने शॉर्ट गेंद डाली जिसने हैरी ब्रूक को छका दिया। ब्रूक बिना पोजिशन में आए पुल के लिए गए और फिर मिडविकेट से सिराज ने अपने बाईं ओर डाइव लगाते हुए एक जबरदस्त कैच लपका। ब्रूक के आउट होने का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी सिराज की ओर भागे लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा किया। ये देख भारतीय खिलाड़ी निराश हो गए और दिन का खेल खत्म होने से पहले एक और विकेट मिलने की खुशी पल भर में काफूर हो गई।

Comments are closed.