IND vs ENG: पैर का अंगूठा कटवाने की सोच रहा था ये गेंदबाज, अब टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए है तैयार

ब्राइडन कार्स
इंग्लैंड की टीम 20 जून से भारत के खिलाफ अपने घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। मेजबान इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें 29 साल के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स को भी जगह मिली है, जो पिछले काफी समय से अनफिट होने के चलते बाहर चल रहे थे। अब कार्स ने टेस्ट टीम में वापसी के साथ अपनी चोट को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिससे सभी चौंक जरूर गए हैं।
पैर का अंगूठा कटवाने की सोच रहे थे ब्राइडन कार्स
भारत के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की स्क्वाड में शामिल ब्राइडन कार्स ने बीबीसी स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में बताया कि पैर के अंगूठे में लगातार दर्द की समस्या के चलते उन्होंने एक समय इसे कटवाने तक का फैसला कर लिया था। कार्स को बाएं पैर के अंगूठे में गेंदबाजी करने के दौरान गहरा कट लग गया था जो संक्रमित हो गया था। इंग्लैंड की टीम साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के दौरे पर आई थी जिस दौरान ब्राइडन कार्स को ये चोट लगी थी। इसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके थे। कार्स ने बताया कि जब उनके मन में अंगूठे को कटवाने का विचार आया तो उसके बाद मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सलाह दी कि आपको संतुलन के लिए इसकी जरूरत है इसलिए बिल्कुल ऐसा मत सोचिए। कार्स लगभग तीन महीने के बाद मैदान पर वापसी कर पाने में सफल हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में की वापसी
ब्राइडन कार्स को अपने अंगूठे की चोट के चलते आईपीएल 2025 से भी अपना नाम वापस लेना पड़ा था। वहीं काउंटी चैंपियनशिप में डरहम के भी वह नहीं खेल पाए। हालांकि मई महीने के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कार्स ने जरूर खेला जिसमें वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। ब्राइडन कार्स के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले हैं, जिसमें वह 19.85 के औसत से 27 विकेट ले चुके हैं, जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है।
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ही आई बड़ी खबर, भारतीय टीम से जुड़ेगा खास शख्स
रोहित के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद निराश हुए थे उनके पापा, हिटमैन ने किया बड़ा खुलासा

Comments are closed.