
भारत बनाम इंग्लैंड
मैनचेस्टर टेस्ट का 23 जुलाई से आगाज हो चुका है। पहले 2 दिन मेजबान इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया जिसकी वजह से टीम इंडिया बैकफुट पर है। टीम इंडिया को पहली पारी में 358 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। बेन डकेट और जैक क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाज 30 ओवर तक विकेट के लिए तरसते रहे, जिसका नतीजा ये हुआ कि इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर डाली। भारत को पहला विकेट 32वें ओवर में जाकर मिला। रवींद्र जडेजा ने जैक क्रॉली को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। क्रॉली ने 84 रनों की पारी खेली।
वायरल हो रहा वीडियो
क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट के पास शतक जड़ने का शानदार मौका था लेकिन डेब्यूटेंट अंशुल कंबोज ने आउट कर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डकेट अपने शतक से सिर्फ 6 रन दूर रह गए। उन्होंने 100 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 94 रन बनाए। डकेट आउट होने से पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से उलझते नजर आए, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिन का खेल खत्म होने से पहले कुछ देर पहले ही बेन डकेट पवेलियन लौटे। इससे पहले मोहम्मद सिराज और बेन डकेट के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को उंगली से इशारा करते हुए गुस्सा भी जाहिर किया। अंत में बेन डकेट अंपायर से सिराज की शिकायत करते दिखाई दिए। हालांकि, बाद में अंपायर ने मामला शांत कराते हुए मैच को फिर से शुरू करवाया।
पहले भी हो चुकी है भिड़ंत
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में यह पहली बार नहीं है जब दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार बहस देखने को मिली है। इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट में भी दोनों के बीच भिड़ंत हुई थी। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेन डकेट का विकेट लेने के बाद उन्हें धक्का मारा था। इसके बाद ICC ने सिराज पर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना ठोकते हुए एक डिमेरिट अंक भी उनके खाते में जोड़ा था। इस घटना के बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने कोई सबक नहीं लिया है।
