IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड में कर दिया कमाल, लीड्स में 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है, जिसमें दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत देने के साथ पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। वहीं जायसवाल जो पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेल रहे हैं, उन्होंने अपनी पारी में जैसे ही 87 रनों का आंकड़ा पार किया उसी के साथ वह लीड्स में 58 साल पुराना एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ने में कामयाब हो गए।
यशस्वी जायसवाल ने तोड़ा फारुख इंजीनियर का रिकॉर्ड
टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरी है, तो वहीं ऐसे में सभी की नजरें इस सीरीज पर रहने वाली हैं। ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरे की शुरुआत बल्ले से शानदार तरीके से की है, जिसमें उन्होंने पहले जहां केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत देने का काम किया तो वहीं उसके बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 से अधिक रनों की साझेदारी भी करने में कामयाब हुए हैं। जायसवाल ने अपनी पारी में जैसे ही 88 रन पूरे किए उसी के साथ वह लीड्स के मैदान पर बतौर भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन एक पारी में बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड फारुख इंजीनियर के नाम पर था जिन्होंने साल 1967 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट मुकाबले में 87 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड में टेस्ट में फिफ्टी लगाने वाले पांचवें सबसे युवा भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी लगाने वाले पांचवें भारतीय युवा ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें वह रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के क्लब का हिस्सा बने हैं। जायसवाल ने 23 साल 174 दिन की उम्र में इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रवि शास्त्री का नाम है जिन्होंने 20 साल 42 दिन की उम्र में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में फिफ्टी लगाई थी।
ये भी पढ़ें
SL vs BAN: बांग्लादेश के कप्तान ने रचा इतिहास, तोड़ दिया 12 साल पुराना रिकॉर्ड
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता कप्तान अचानक टीम से बाहर, इस खिलाड़ी को दी गई कमान

Comments are closed.