
शुभमन गिल
Shubman Gill News: शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज का पहला ही मुकाबला हार चुकी है। हालांकि सीरीज पांच मैचों की है, इसलिए वापसी की भी संभावना को नाकरा नहीं जा सकता। भारतीय टीम अब दूसरे मैच की तैयारी में लगी है, जो दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस बीच शुभमन गिल के पास ऐसा मौका है, जो उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया जा सकता है।
भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच बर्मिंघम में नहीं जीत पाई है
भारतीय टीम ने बर्मिंघम में अब तक 8 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। लेकिन एक में भी उसे जीत नहीं मिली है। आठ में से सात तो टीम इंडिया हारी है, एक मुकाबला जरूर ड्रॉ रहा है। भारतीय टीम ने साल 1967 में पहली बार बर्मिंघम में टेस्ट खेला था, तब से लेकर अब तक कई कप्तान आए और गए, लेकिन बर्मिंघम में टेस्ट जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया। लेकिन शुभमन गिल के पास बर्मिंघम में टेस्ट जीतने का मौका है। वे बर्मिंघम में टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन पाएंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
ये रहे हैं भारतीय टीम के बर्मिंघम टेस्ट में कप्तान
बर्मिंघम में भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी संभालने वाले खिलाड़ियों के अगर नाम की बात की जाए तो उसमें अजीत वाडेकर, एस वेंकटराघवन, मंसूर अली खान पटौदी, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, एमएस धोनी, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। सभी ने एक एक मैच में ही भारतीय टीम की कमान संभाली है, लेकिन जीत दर्शन दुर्लभ हो गए हैं। क्या इंतजार अब खत्म होगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
दूसरे मुकाबले में भी जबरदस्त टक्कर की उम्मीद
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज है, जो अगस्त तक चलेगी। लेकिन टीम इंडिया पहला ही मैच हारकर बैकफुट पर है। दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव होंगे, वहीं इंग्लैंड ने ऐलान कर दिया है कि जोफ्रा आर्चर की वापसी हो रही है। वे करीब चार साल बाद टेस्ट के लिए मैदान में उतरने वाले हैं। भले ही टीम इंडिया पहला मुकाबला हार गई हो, लेकिन दूसरे मैच में जोरदार टक्कर देखने के लिए मिलने की पूरी उम्मीद है।
