
शुभमन गिल
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पहली बार टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल का बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी है, जिसमें पहले दिन का खेल जब खत्म हुआ तो कप्तान गिल 127 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं दूसरे दिन के खेल में गिल 147 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसमें उन्होंने जहां अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर जहां बनाया तो वहीं एक ऐसी लिस्ट में भी जगह बना ली जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल है।
शुभमन गिल ने सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के तौर पर शुभमन गिल टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए हैं। गांगुली ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में बतौर कप्तान 128 रन बनाए थे। वहीं गिल अब इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। भारत की तरफ से इंग्लैंड में बतौर कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम पर है जिन्होंने साल 1990 में मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में 179 रनों की पारी खेली थी।
इंग्लैंड में भारतीय कप्तान के रूप में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 179 रन (मैनचेस्टर टेस्ट मैच, साल 1990)
- विराट कोहली – 149 रन (बर्मिंघम टेस्ट मैच, साल 2018)
- मंसूर अली खान पटौदी – 148 रन (लीड्स टेस्ट मैच, साल 1967)
- शुभमन गिल – 147 रन (लीड्स टेस्ट मैच, साल 2025)
- सौरव गांगुली – 128 रन (लीड्स टेस्ट मैच, साल 2002)
भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों पर सिमटी
लीड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें दूसरे दिन के खेल में लंच के बाद भारतीय टीम की पहली पारी 471 रनों के स्कोर पर जाकर सिमटी। टीम इंडिया के लिए इस पारी में कप्तान शुभमन गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें
धोनी का रिकॉर्ड चकनाचूर, ऋषभ पंत ने इंग्लैंड की धरती पर रच दिया इतिहास
IND vs ENG: 8 साल बाद वापसी पर फेल हुए करुण नायर, सिर्फ 4 गेंद खेल पाए

Comments are closed.