
भारत बनाम इंग्लैंड
IND vs ENG: स्मृति मंधाना के पहले T20I शतक और डेब्यू मैच में स्पिनर श्री चरणी की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने 28 जून को पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराया। इस तरह टीम इंडिया ने 5 मैचों की T20I सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। यह महिला T20I में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है। इस करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड के लिए एक और बुरी खबर आई है। इंग्लैंड की टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
कप्तान ने मानी अपनी गलती
नॉटिंघम में खेले गए पहले महिला T20I मैच में स्लो ओवर रेट के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ICC ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, एमिरेट्स ICC इंटरनेशनल पैनल की मैच रेफरी हेलेन पैक ने यह जुर्माना लगाया है। उन्होंने समय की छूट को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड को निर्धारित लक्ष्य से दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया। इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने अपनी इस गलती के साथ सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
सभी खिलाड़ी नपे
यह जुर्माना खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए ICC कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.22 के अनुरूप है, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है। ICC के इस नियम के तहत, निर्धारित समय के भीतर गेंदबाजी करने में विफल रहने पर खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।
T20I सीरीज में टीम इंडिया का जीत से आगाज
गौरतलब है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में है और 5 मैचों की T20I सीरीज खेल रही है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने दौरे का शानदार आगाज किया है। अब दूसरा मुकाबला 1 जुलाई को खेला जाएगा। तीसरा मैच 4 जुलाई और चौथा मैच 9 जुलाई को खेला जाएगा। 12 जुलाई को सीरीज के आखिरी मैच का आयोजन होगा। इसके बाद 16 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। दूसरा वनडे मैच 19 जुलाई को जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे पर टीम इंडिया की कोशिश दोनों सीरीज में धमाकेदार जीत दर्ज करने की होगी।

Comments are closed.