
मोहम्मद सिराज का विकेट लेने के बाद भागते हुए शोएब बशीर
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को रोमांचक मुकाबले में 22 रनों से शिकस्त दी है और सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। अब तीसरा टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। शोएब बशीर चोटिल होने की वजह से पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अभी उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है।
पहली पारी में हुए थे चोटिल
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा के कैच को पकड़ने के चक्कर में अंगुली चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए थे और उनका ओवर जो रूट ने पूरा किया था। पहली पारी में उन्होंने 14.5 ओवर्स की गेंदबाजी की थी। 59 रन देकर उन्होंने एक विकेट भी चटकाया था। इसके बाद दूसरी पारी में जब इंग्लैंड की टीम को विकेट नहीं मिल रहा था, तब उन्हें देर से ग्राउंड में बुलाया गया।
दूसरी पारी में सिराज का चटकाया विकेट
दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज के बीच 10वें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। भारतीय टीम जीत से 22 रन दूर थी, तभी उन्होंने सिराज को आउट कर दिया। अब इंग्लैंड को जीत दिलाने के बाद वह बाहर हो गए हैं। ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अंगुली में फ्रैक्चर है। इसी वजह से वह आगे नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड के लिए ले चुके 68 टेस्ट विकेट
शोएब बशीर अभी सिर्फ 20 साल के हैं और उन्होंने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2024 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 68 विकेट चटकाए हैं, जिसमें चार बार पांच विकेट हॉल शामिल है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। 34 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 87 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
सिराज के विकेट ने तोड़ा भारतवासियों का दिल, टांग से भी नहीं रुकी गेंद; ऐसे हुए आउट
जडेजा ने एक तीर से किए दो निशाने, टेस्ट में रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को छोड़ा पीछे

Comments are closed.