भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय टीम और न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अब दोनों टीमें 2 मार्च को दुबई में आमने-सामने होंगी। ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है जबकि भारत दूसरे पायदान पर हैं। दोनों टीमों के बराबर 3-3 अंक है लेकिन नेट रन रेट के कारण कीवी टीम ग्रुप में शीर्ष पर हैं। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश अपने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को पहले पायदान से धकेलने की होगी। भारतीय टीम सेमीफाइनल का टिकट पहले ही हासिल कर चुकी हैं। लिहाजा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने संकेत दिया कि टीम रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच के लिए गेंदबाजी आक्रमण में कुछ बदलाव कर सकती है। साथ ही, डोशेट ने कहा कि टीम संतुलन से समझौता नहीं करेगी क्योंकि वह शुरुआती अभियान में जीत के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहना चाहती है। न्यूजीलैंड ने भी दो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और रविवार का मैच ग्रुप ए के शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला करेगा।
गेंदबाजी में हो सकते हैं बदलाव
डोशेट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमने दो कठिन प्रशिक्षण सत्र लिए हैं, इसलिए यही तैयारी है। बेंच स्ट्रेंथ को लेकर हमे यह सुनिश्चित करना है कि हमारे पास सेमीफाइनल मैच लिए हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हों और पूरी तरह से फिट हों। लेकिन हम उन्हें अगले दो दिनों तक खिलाड़ियों को आराम भी नहीं देना चाहते। इसलिए उस संतुलन को सही करने के लिए हम गेंदबाजी में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। लेकिन निश्चित रूप से न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जीतना चाहते हैं।
रोहित की चोट पर अपडेट
उन्होंने कहा कि जीते के मोमेंटम को बनाए रखना अहम है और ग्रुप में शीर्ष पर रहना भी। इसलिए चयन के लिए अभी जिन दो चीजों का जिक्र किया है, उनके संतुलन के बारे में सोचा जाना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह ठीक हैं। आप देख सकते हैं कि रोहित पहले की तुलना में थोड़ा आगे बल्लेबाजी कर रहे हैं। यह एक ऐसी चोट है जो उन्हें पहले भी लग चुकी है, इसलिए वह उससे बहुत अच्छी तरह से निपटना जानते हैं। डोशेट ने स्वीकार किया कि रविवार का मैच दोनों टीमों के बीच स्पिन का मुकाबला हो सकता है। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के पास भी चार स्पिनर हैं, इसलिए यह स्पिन का मुकाबला हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
IND vs NZ: टीवी और मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच, फ्री में ऐसे उठा पाएंगे लुत्फ
रोहित शर्मा के नाम होगा महाकीर्तिमान, ऐसा करते ही एबी डिविलियर्स छूट जाएंगे पीछे

Comments are closed.