IND vs NZ: बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या बॉलर्स का चलेगा जादू, किसे मिल सकती है दुबई की पिच से मदद
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी
India vs New Zealand Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की चारों टीमें पक्की हो गई हैं। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमों ने सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। लेकिन भारत और न्यूजीलैंड का ग्रुप स्टेज में एक मैच बचा हुआ है, जो दोनों टीमों के बीच 2 मार्च को दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। सेमीफाइनल से पहले दोनों टीमों के लिए ये तैयारी का अच्छा मौका है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा बेंच पर बैठे प्लेयर्स को आजमा सकते हैं। इससे पहले आइए जानते हैं कि दुबई के मैदान की पिच कैसी हो सकती है?
स्पिनर्स को मिल सकती है मदद
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के अनुकूल रहने की संभावना है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर रन बनाना मुश्किल हो सकता है। इसी वजह से यह एक कम स्कोर वाला मैच हो सकता है। यहां नई गेंदों के साथ तेज गेंदबाजों को अच्छी शुरुआत मिल सकती है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हैं कुल 60 मुकाबले
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक कुल 60 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 22 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 36 मुकाबले पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। इसी वजह से भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच में टॉस का अहम रोल हो सकता है। जो भी टीम टॉस जीतेगी। वह पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
इंग्लैंड की टीम ने बनाया है हाईएस्ट स्कोर
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है। वहीं दूसरी पारी का औसत 193 रन रहा है। इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 2015 में बनाया था। तब इंग्लैंड ने वनडे मैच में 355 रन बनाए। वहीं सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड नामीबिया के नाम है। नामीबिया ने यूएई के खिलाफ 91 रनों का स्कोर बनाया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: विल यंग, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, जैकब डफी।

Comments are closed.