IND vs NZ Final: टीम इंडिया का ICC नॉकआउट मैचों में कैसा है न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड, डराने वाले हैं आंकड़े

भारतीय क्रिकेट टीम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने जहां सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देने के साथ खिताबी मैच के लिए अपनी जगह को पक्का किया था तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने लाहौर के मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को 50 रनों से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया। भारतीय टीम को खिताबी मुकाबला जीतना का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है, जिसके पीछे सबसे बड़ी वजह उनका अभी तक सभी मुकाबले दुबई में खेलना भी है। हालांकि आईसीसी नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह बिल्कुल भी बेहतर नहीं है।
भारतीय टीम को 4 में से तीन मुकाबलों में करना पड़ा हार का सामना
टीम इंडिया ने अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 बार नॉकआउट मुकाबलों में खेला है, जिसमें से उन्हें जहां सिर्फ एक में जीत हासिल हुई तो वहीं चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में भिड़ंत हुई थी, जिसमें कीवी टीम ने जीत हासिल की थी। वहीं इसके बाद साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था और इसमें कीवी टीम जीतने में कामयाब हुई थी। साल 2021 में हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को मात दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम को मात दी थी, जो उनकी आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत भी थी।
चैंपियंस ट्रॉफी में 5वीं बार फाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5वीं बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है, जिसमें से साल 2000 में जहां उन्हें न्यूजीलैंड से मात मिली थी तो वहीं साल 2002 में टीम इंडिया संयुक्त विजेता रही। साल 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया था। साल 2017 में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड से भारत ने हारे 2 ICC फाइनल, जानें चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

Comments are closed.