IND vs PAK: विराट कोहली के लिए ये पाकिस्तानी गेंदबाज बन सकता है बड़ी मुसीबत, दुबई की पिच पर खेलना नहीं होगा आसान
विराट कोहली और अबरार अहमद
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-ए का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:30 पर होगी, जिसके शुरू होने का इंतजार अभी से फैंस कर रहे हैं। ये मुकाबला जहां दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है तो वहीं इसमें कुछ प्लेयर्स के प्रदर्शन पर भी नजरें रहने वाली हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है जिनका बल्ला हमेशा ही पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबलों में चलता हुआ देखने को मिला है, लेकिन कोहली का मौजूदा फॉर्म देखते हुए इस बार थोड़ी चिंता भी देखने को मिल रही है। पाकिस्तानी टीम के पास दुबई की धीमी पिच को देखते हुए विराट कोहली के खिलाफ एक ऐसा गेंदबाज है जिसको उन्हें खेलने में तकलीफ हो सकती है।
विराट कोहली के लिए अबरार अहमद बन सकते हैं मुसीबत
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट दौरे पर जहां विराट कोहली को लगातार ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों पर आउट होते हुए देखा गया तो वहीं इसके बाद घर पर खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान विराट कोहली को लेग स्पिनर के सामने ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर संघर्ष करते हुए देखा गया। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मुकाबलों में कोहली को आदिल रशीद ने पवेलियन का रास्ता दिखाया तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह बांग्लादेश टीम के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर कट शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए थे। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली के लिए अबरार अहमद एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर पहचाने जाने वाले अबरार ने अब तक 8 वनडे मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 4.95 का है।
पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का वनडे में 50 से अधिक का औसत
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 16 मैचों की 16 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 52.15 के औसत से 678 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से तीन शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कोहली का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट भी 100.30 का है। ऐसे में कोहली का प्रदर्शन इस मुकाबले के परिणाम को लेकर भी काफी अहम रहने वाला है।
ये भी पढ़ें
‘इंटेंट कहां है, घर पर रखकर आए थे क्या’; अश्विन ने बाबर आजम की बल्लेबाजी पर कसा तंज
Champions Trophy के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा, भारत के बाद अब इस टीम ने किया ये बड़ा कमाल

Comments are closed.