IND vs PAK: विराट कोहली ने जीत के बाद दिया ऐसा बयान सभी हो गए खुश, जानें क्यों किया अपनी उम्र का भी जिक्र
विराट कोहली
विराट कोहली आखिरकार पिछले काफी समय से चले आ रही एक लंबी पारी के इंतजार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेले गए मैच में खत्म करने में कामयाब रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए 23 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने जहां एकतरफा 6 विकेट से अपने नाम किया तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी देखने को मिली। इस मैच में कोहली ने चौका लगाने के साथ अपना शतक भी पूरा किया तो वहीं टीम इंडिया के लिए विनिंग रन भी बनाया। कोहली को उनकी इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला जिसमें उन्होंने इस बात को माना कि वह इस पारी का खुद काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
मेरा काम बीच के ओवर्स में स्पिनरों के खिलाफ संभलकर खेलना था
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन जीत के बाद विराट कोहली ने दिए अपने बयान में कहा कि ईमानदारी से कहूं तो सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये काफी अहम मैच था, जिसमें अच्छा पारी खेलकर मुझे अच्छा लग रहा है। ये एक ऐसा मैच था जिसमें हमने रोहित का विकेट जल्दी गंवा दिया था और जिसमें हमें संभलकर आगे बढ़ना था। मेरा काम स्पिनरों के खिलाफ बीच के ओवर्स में अधिक खतरा उठाए बिना रनों की गति को बरकरार रखना था। अंत में श्रेयस ने कुछ बड़े शॉट खेले तो मैं भी कुछ बाउंड्री लगाने में कामयाब रहा। इस मैच में वनडे में जिस तरह से मैं खेलना चाहता हूं उसी तरह खेलने की छूट मिली। मुझे अपने खेल के बारे में काफी बेहतर तरीके से पता है इसीलिए मैं खुद को बाहरी शोर से दूर रखने का प्रयास करता हूं। मेरा काम मैदान पर हर गेंद पर अपना 100 फीसदी देना था। शुभमन ने शाहीन के खिलाफ काफी अच्छी बल्लेबाजी की जिससे मेरे ऊपर से भी दबाव काफी कम हो गया था।
36 साल की उम्र में एक हफ्ते की छुट्टी मिलना काफी अच्छा लगता है
भारतीय टीम को अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के ही मैदान पर खेलना है। इससे टीम इंडिया को कम से कम एक सप्ताह का लंबा ब्रेक मिला है। इसको लेकर भी विराट कोहली ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो 36 साल की उम्र में एक हफ्ते का ब्रेक मिलना सच में काफी अच्छा लग रहा है। मैं अब कुछ दिन आराम करूंगा, क्योंकि हर गेम में आपको इस तरह का प्रयास करने के लिए काफी मेहनत भी करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें
हारने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान, अब क्वालीफाई करने के बने ये समीकरण
विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ नहीं कर सका
Comments are closed.