India Alliance Candidate Mahabal Mishra Held Meeting With Tilak Nagar Rwa In Delhi – Amar Ujala Hindi News Live – Delhi:इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने तिलक नगर Rwa के साथ की बैठक, बोले

पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और अन्य नेता व कार्यकर्ता
– फोटो : X/@mahabalmishra
विस्तार
पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व सांसद महाबल मिश्रा और तिलक नगर विधानसभा के विधायक जरनैल सिंह ने तिलक नगर आयोजित रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वे उनकी समस्याओं का उचित रोड मैप और अन्य उपायों के माध्यम से समाधान अवश्य करेंगे।
प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने यह भी घोषणा की कि वह चुनाव जीतने के तुरंत बाद सभी विधानसभाओं की आरडब्ल्यूए के साथ मीटिंग करेंगे और क्षेत्र का विकास करने के लिए रोडमैप प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान सभी आरडब्ल्यूए की वर्तमान और भविष्य की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों से भरोसा दिया कि उनकी जीत निश्चित है। पूरे क्षेत्र के लोग काम करने वाला सांसद चुनने का मन बना चुके हैं।

Comments are closed.