India Pakistan Seema Haider Husband Should Learn From Aftab Wife Sacrificed For India After 14 Year Marriage – Amar Ujala Hindi News Live – India Pakistan:सीमा हैदर के शौहर को आफताब से लेनी चाहिए सीख, निकाह के 14 साल बोले
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिनों हुए आतंकी हमले के बाद अब बिहार के इस शौहर ने कहा, अब तो देश के लिए बीवी भी कुर्बान करने को तैयार हूं। साल 2011 में दोनों की शादी हुई थी और भारत का आफताब आलम पाकिस्तान के कराची शहर में जाकर शादी किया था। लेकिन पत्नी साइना कौशर को कभी लांग टर्म वीजा नहीं मिला। इसलिए वे दो तीन साल में एक बार यहां आया करते थे।

Comments are closed.