India Pakistan Tension : दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, आपकी भी है फ्लाइट तो जान लीजिए
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने रविवार को यात्रियों के लिए एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। बता दें कि पाकिस्तान ने 4 दिनों की घातक झड़पों के बाद सीजफायर की मांग की थी और सीजफायर होने के कुछ ही घंटों बाद फिर से गोलीबारी और ड्रोन भेजना शुरू कर दिया। इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को ऑफिशियल अपडेट्स को फॉलो करते रहने की सलाह दी है। दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही सिक्यूरिटी चेकपॉइंट्स पर लंबा समय लग सकता है। एक बयान में दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, ‘ऑपरेशंस सुचारू रूप से जारी है, लेकिन बदलते एयरस्पेस डायनेमिक्स और नागर विमानम सुरक्षा ब्यूरो द्वारा लगाए गए हाई सिक्योरिटी प्रोटोकॉल्स के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और सिक्योरिटी चेकपॉइंट्स पर अधिक समय लग सकता है।’
समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा, “यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी संबंधित एयरलाइन के माध्यम से अपडेट प्राप्त करते रहें। केबिन और चेक-इन बैगेज के लिए निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करें। समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचें। एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों का पूरा सहयोग करें। साथ ही एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट के माध्यम से फ्लाइट स्टेटस चेक करते रहें। हम सभी यात्रियों से आग्रह करते हैं कि वे सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक अपडेट पर निर्भर रहें और अफवाह व अपुष्ट जानकारी से बचें।
32 एयरपोर्ट्स हैं बंद
इस बीच भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और संबंधित विमानन अधिकारियों ने कहा है कि उत्तरी और पश्चिमी भारत में कुल 32 एयरपोर्ट्स को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह प्रतिबंध एयरमेन को नोटिस (नोटम) परिचालन कारणों से 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक प्रभावी है। इन 32 एयरपोर्ट्स में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई एयरपोर्ट शामिल हैं।
