India-pakistan Tension Fear Of Cyber Attack Cyber Commandos Active In Uttarakhand, Stf Issues Advisory – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On May 10, 2025 यह भी पढ़ें IND vs SA Final: बारबाडोस में कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम?… Jun 29, 2024 खराब नेटवर्क ने फिर कराया BSNL का बंटाधार? Airtel, Jio के… Dec 13, 2024 भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच साइबर हमले की आशंका को देखते हुए एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को सक्रिय कर दिया है। साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो कि हर प्रकार की वेब गतिविधियों पर नजर रख रही है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एसटीएफ की ओर से प्रदेशवासियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसमें लोगों को ऐसे माहौल में क्या सावधानी बरतनी चाहिए इन सब बातों को बताया गया है। बता दें कि पाकिस्तान से तनाव के बीच साइबर हमले की भी बातें हो रही हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के लिंक आदि की चर्चाएं भी आम हैं। ऐसे में आशंका इस बात की है कि दुश्मन अपने हैकर्स की मदद से सरकारी वेब सिस्टम पर हमला कर सकता है। ऐसे में डीजीपी दीपम सेठ ने एसटीएफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में एसटीएफ ने पिछले दिनों शामिल किए गए चार साइबर कमांडो को इस निगरानी तंत्र की जिम्मेदारी दी है। साइबर कमांडो के साथ इस टीम में 10 अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है। ये सभी जागरूकता से लेकर हर संभावित हमले को नाकाम करने के लिए काम करेंगे। इसके लिए बृहस्पतिवार शाम को एसटीएफ कार्यालय में हुई बैठक में पूरी टीम को 24 घंटे सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद ऐसे सभी वेब पेज को ब्लॉक किया जा रहा है, जो संदिग्ध हैं। इसके अलावा लालच और कमाई वाले लिंक और पेज को भी बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। India-Pakistan Tension: देहरादून एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी, अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाई, अफसरों की छुट्टियां रद्द Source link Like0 Dislike0 27192300cookie-checkIndia-pakistan Tension Fear Of Cyber Attack Cyber Commandos Active In Uttarakhand, Stf Issues Advisory – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.