बजट एयरलाइन इंडिगो अपने बेड़े का विस्तार कर रही है। इंडिगो ने रविवार को एयरबस को 30 और चौड़े आकार के ए350 विमानों के लिए ऑर्डर देने की घोषणा की है। इससे एयरलाइन के पास ऐसे विमानों की कुल संख्या 60 हो जाएंगी। एयरलाइन ने पिछले साल अप्रैल में 30 ए350 विमानों के लिए ऑर्डर दिया था। उसके पास ऐसे 70 और विमानों का ऑर्डर देने का विकल्प भी था।
इंडिगो के सीईओ ने क्या कहा?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि 70 विमानों के विकल्प में अब एयरलाइन 30 विमानों का ऑर्डर दे रही है। एयरलाइन ने कई कंपनियों को कुल 900 से अधिक विमानों का ऑर्डर दिया है, जो उसे अगले साल से मिलने शुरू होंगे। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है।
इंडिगो के शेयर का हाल
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था। यह शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 0.06 फीसदी या 3 रुपये की बढ़त के साथ 5,325 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 वीक हाई 5665 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 3,780 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,05,778.96 करोड़ रुपये है।

Comments are closed.