IndiGo के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत, कंपनी ने की घोषणा
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने गुरुवार को एक बड़ा ऐलान किया। इंटरग्लोब एविएशन ने नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अपॉइंट करने का ऐलान किया। अमिताभ कांत ने पिछले महीने भारत के G-20 शेरपा के पद से इस्तीफा दे दिया था। इंटरग्लोब एविएशन ने बयान में कहा कि बोर्ड में उनकी नियुक्ति नियामकीय और शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही होगी।
अमिताभ कांत की नियुक्ति पर क्या बोले चेयरमैन
इंडिगो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन विक्रम सिंह मेहता ने कहा, ‘‘इंडिगो को अमिताभ कांत को बोर्ड मेंबर के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। अमिताभ कांत के पास राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशासनिक कार्यों का जबरदस्त अनुभव है। उनके नेतृत्व गुणों से इंडिगो को बहुत फायदा होगा।’’ मेहता ने कहा कि इंडिगो की टीम 2030 तक ग्लोबल कंपनी बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में उनके व्यापक अनुभव और ज्ञान का फायदा उठा सकती है।
नीति आयोग में कई अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं अमिताभ कांत
बताते चलें कि अमिताभ कांत ने नीति आयोग में अपने कार्यकाल के दौरान कई प्रमुख भूमिकाओं में रहे। इनमें भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के बोर्ड में डायरेक्टर और भारत के राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के सदस्य की भूमिका शामिल हैं। इंडिगो के बोर्ड में अपनी नियुक्ति पर अमिताभ कांत ने कहा, ‘‘मैं इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होकर बहुत खुश हूं। मैं इंडिगो और भारत के व्यापार, पर्यटन और आर्थिक विकास के अगले अध्याय में योगदान देने के लिए तत्पर हूं।’’
गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में दर्ज की गई भारी गिरावट
गुरुवार को इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई। आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 187.40 रुपये (3.15%) के बड़े नुकसान के साथ 5765.85 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई के काफी करीब हैं। इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों का 52 वीक हाई 6019.20 रुपये और 52 वीक लो 3778.50 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,22,856.00 करोड़ रुपये है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
