घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो आगामी 22 मार्च से मुंबई से सेशेल्स के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करेगी। एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई और सेशेल्स के बीच चार वीकली फ्लाइट संचालित करेगी, जो पूर्वी अफ्रीका के तट से दूर एक द्वीपसमूह है। इन नई फ्लाइट्स से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, ये फ्लाइट्स मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को ऑपरेट की जाएंगी। 400 से ज्यादा एयरक्राफ्ट के साथ, इंडिगो 120 से ज्यादा घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों को जोड़ने वाली लगभग 2,200 डेली फ्लाइट्स ऑपरेट करती है।
किराया और टाइम टेबल
एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 25 मार्च के लिए मुंबई से सेशेल्स के लिए डायरेक्ट फ्लाइट का वनवे किराया ₹14,468 से लेकर ₹16,164 है। 25 मार्च को मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (T2) यह फ्लाइट सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर सेशेल्स पहुंच जाएगी।
बड़े आकार वाले बोइंग 787-9 विमान का परिचालन
इंडिगो 1 मार्च से दिल्ली-बैंकॉक रूट पर पट्टे पर लिए गए बड़े आकार वाले बोइंग 787-9 विमान का ऑपरेशन शुरू करेगी। इसके अलावा एयरलाइन और ज्यादा विमानों को पट्टे पर लेने के मौकों की तलाश करेगी। बढ़ती एयर ट्रैफिक मांग को पूरा करने के लिए, एयरलाइन ने ए-321 एक्सएलआर, जिनकी रेंज अधिक है और ए-350 की डिलिवरी लेने से पहले अस्थायी रूप से नॉर्स अटलांटिक से एक बोइंग 787-9 विमान को शामिल किया है।
यूरोप के लिए उड़ानें शुरू करने की तैयारियों में जुटी घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि वह नॉर्स अटलांटिक एयरवेज के साथ समझौते के तहत अपने बेड़े में तीन अन्य बोइंग 787-9 विमान शामिल करेगी। फिलहाल गुरुग्राम मुख्यालय वाली एयरलाइन दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल के लिए तुर्की एयरलाइंस से पट्टे पर लिए गए चौड़े आकार वाले दो बोइंग 777 विमानों का संचालन करती है।

Comments are closed.