Indira Ekadashi 2024 Vrat What should be done if Ekadashi fast is missed or broken by mistake Know from astrologer इंदिरा एकादशी: अगर भूलवश एकादशी व्रत छूट या टूट जाए तो क्या करना चाहिए? जानें ज्योतिर्विद से, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
Ekadashi vrat bhul jaye to kya kare: आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर 2024, शनिवार को है। एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन श्रीहरि की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत कथा पढ़ी या सुनी जाती है। भक्त एकादशी का व्रत विधि-विधान से रखते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोगों से एकादशी व्रत भूलवश छूट या टूट जाता है। ऐसे में व्रती जातक के मन में कई तरह के भाव आते हैं। जानिए ज्योतिषाचार्य से अगर एकादशी व्रत छूट या टूट जाए तो क्या करना चाहिए-
एकादशी व्रत छूट जाए तो क्या करना चाहिए-
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, अगर भूलवश या गलती से एकादशी व्रत किसी व्यक्ति से छूट या टूट जाता है तो, उसे सर्वप्रथम भगवान विष्णु से अपनी गलती की क्षमायाचना मांगनी चाहिए। अपनी गलती के प्रायश्चित के तौर पर जरूरतमंद या किसी गरीब को अपनी सामर्थ्यनुसार दान भी करना चाहिए। इसके साथ ही अगला एकादशी व्रत विधिपूर्वक करना चाहिए। अगर किसी व्रती का गलती से व्रत खंडित हो जाता है तो, उसे व्रत टूटने के बाद भी व्रत नियमों का पालन करना चाहिए और शाम को भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के बाद व्रत कथा पढ़नी या सुननी चाहिए।
इंदिरा एकादशी पूजन मुहूर्त- सुबह 07:41 से सुबह 09:11 बजे तक रहेगा। इसके बाद पूजन का समय दोपहर 01:40 से दोपहर 03:10 तक रहेगा। पूजन मुहूर्त दोपहर 03:10 से शाम 04:40 तक रहेगा।
एकादशी व्रत का पारण कब करना चाहिए- ज्योतिषाचार्य के अनुसार, एकादशी व्रत का पारण सूर्योदय के बाद ही करना चाहिए। व्रत का पारण 29 सितंबर 2024 को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 06:12 बजे से सुबह 08:35 बजे तक रहेगा।
Comments are closed.