Indira Ekadashi Date and Time 2024 Pujan muhurat ashwin maas krishna paksha ekadashi Vrat Paran Timing Indira Ekadashi: इंदिरा एकादशी पर सिद्ध व साध्य योग का संयोग, जानें डेट व पूजन टाइमिंग, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़
When is Indira Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीहरि की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाता है। इस साल इंदिरा एकादशी 28 सितंबर 2024, शनिवार को है। इंदिरा एकादशी पर सिद्ध व साध्य योग का शुभ संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र में ये दोनों ही योग शुभ कार्यों के लिए अति उत्तम माने गए हैं। मान्यता है कि इन योग में किए गए कार्यों में सफलता हासिल होती है। जानें इंदिरा एकादशी पर भगवान विष्णु के पूजन के शुभ मुहू्र्त व व्रत पारण का समय-
इंदिरा एकादशी पूजन मुहूर्त– एकादशी तिथि 27 सितंबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 20 मिनट पर प्रारंभ होगी और 28 सितंबर 2024 को दोपहर 02 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी। इंदिरा एकादशी पूजन के शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 41 मिनट से सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। इसके बाद दोपहर 01 बजकर 40 मिनट से दोपहर 03 बजकर 10 मिनट तक शुभ मुहूर्त है। दोपहर 03 बजकर 10 मिनट से शाम 04 बजकर 40 मिनट तक पूजन का शुभ समय रहेगा।
सिद्ध व साध्य योग- एकादशी के दिन सिद्ध योग रात 11 बजकर 51 मिनट तक रहेगा। इसके बाद साध्य योग प्रारंभ होगा।
सूर्योदय के बाद किया जाता है पारण– हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, एकादशी व्रत के समापन को व्रत पारण कहा जाता है। एकादशी व्रत अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि समाप्त होने से पहले जरूरी होती है।
इंदिरा एकादशी व्रत पारण का समय– इंदिरा एकादशी व्रत पारण 29 सितंबर 2024, रविवार को किया जाएगा। व्रत पारण का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 12 मिनट से सुबह 08 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। व्रत पारण के दिन द्वादशी तिथि समाप्त होने का समय शाम 04 बजकर 47 मिनट है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Comments are closed.