Indo-Pak War: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध कभी भी शुरू होने की आशंका है। गुरुवार रात को भारत ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले का करारा जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान के फाइटर जेट और सैंकड़ों मिसाइल को नष्ट कर दिया। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर है। भारत की ओर से आतंकवादी शिविर को नष्ट करने के बाद कल रात पाकिस्तान ने हमला किया था। भारत और पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात बनने का फायदा डिफेंस सेक्टर की कंपनियों को मिला है। डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में शानदार तेजी देखी जा रही है। आज एक ड्रोन बनाने वाल कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा। कंपनी का नाम ideaForge Technology है। आइए इस कंपनी के बारे में जानते हैं।
ड्रोन से किया गया हमला
पाकिस्तान ने गुरुवार रात भारत पर ड्रोन से हमला किया। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने भी पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया था। मॉर्डन वार में ड्रोन की बढ़ती सक्रियता और पहुंच को देखते हुए आज ड्रोन बनाने वाली कंपनियों की शेयरों में शानदार तेजी रही। ideaForge Technologies Ltd. और Zen Technologies Ltd. के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। ideaForge के शेयरों में 20% की उछाल जबकि, Zen Technologies के शेयरों में 5% का ऊपरी सर्किट लगा।
कंपनी की रेवेन्यू में आई गिरावट
ideaForge ने गुरुवार शाम अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी। कपनी की रेवेन्यू में 80% की गिरावट आई। कंपनी ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान ₹10 करोड़ के शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं, इस साल ₹26 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है। पूरे साल के लिए, ऑर्डर टाइमलाइन में बदलाव और सरकारी खर्च में देरी के कारण ideaForge का राजस्व आधा हो गया। कंपनी ने ड्रोन और रोबोटिक्स तकनीक के साथ ऊर्जा क्षेत्र को बदलने के लिए रेसोनिया (स्टरलाइट ग्रुप) के साथ मिलकर काम कर रही है।
