Indore:दस साल बाद जुलाई मेें 18 इंच से ज्यादा बारिश,2013 में हुई थी 22 इंच बारिश – More Than 18 Inches Of Rain In July After Ten Years, In 2013 There Was 22 Inches Of Rain
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
31 दिनों में 27 दिनों तक बारिश का कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई, हालांकि एक दिन में सर्वाधिक बारिश ज्यादा नहीं हुई। सिर्फ एक ही दिन पौने तीन इंच पानी 24 घंटे में गिरा था।

इंदौर में जुलाई में 18 इंच पानी बरसा।
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
मानसून देरी से आ ने के बावजूद इस बार जुलाई में अच्छी बारिश हुई है। इस बार जुलाई माह में 18 इंच पानी बरसा ।इससे पहले 2013 मेें 22 इंच बारिश जुलाई में हुई थी। दस साल में दूसरी बार शहर मेें इतना पानी बरसा है। जुलाई मेें धूप भी कम ही निकली। 31 दिनों में 27 दिनों तक बारिश का कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश हुई, हालांकि एक दिन में सर्वाधिक बारिश ज्यादा नहीं हुई। सिर्फ एक ही दिन पौने तीन इंच पानी 24 घंटे में गिरा था।
2013 के बाद 2015 में 15 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी। बीते दस सालों में सबसे कम इंच बारिश 2021 में हुई थी। तब जुलाई में सिर्फ 7 इंच पानी ही बरसा था। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह में भी अच्छी बारिश होगी। 5 अगस्त के बाद तेज बारिश का दौर चलेगा। बारिश के सीजन में इंदौर में 40 इंच तक बारिश होती है। अभी आधा कोटा पूरा हो चुका हैै।
जुलाई में 10 साल पहले बरसा था 22 इंच पानी
जुलाई माह में औसत वर्षा 313. 5 मिलीमीटर है। जुलाई माह में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड 1973 का है उस वर्ष माह में 773. 8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई थी। जुलाई माह में 24 घंटो में सर्वाधिक 10 अगस्त 1981 का जब 212. 6 मिलीमीटर यानि ( 8. 37 इंच ) रिकॉर्ड दर्ज की गई थी। इससे पहले 24 घंटे में सर्वाधिक वर्षा 293. 4 मिली मीटर ( 11. 56 इंच ) 27 जुलाई 1913 में दर्ज की गई थी। वर्ष 2013 में जुलाई माह में 563. 88 मिलीमीटर यानि 22. 2 इंच वर्षा रिकॉर्ड दर्ज की गई थी।

Comments are closed.