Indore: 9 Flyovers Will Be Built On Ab Road In Indore At A Cost Of Rs 700 Crore – Amar Ujala Hindi News Live
शहर के व्यस्त मार्गो में से एक 11 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस को सरकार ने हटाने का फैसला लिया है। इस सड़क के 9 चौराहों पर फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इस पर 692 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इन ब्रिजों के बनने के बाद 40% तक ट्रैफिक ब्रिज से होकर गुजरेगा। इससे मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। बीआरटीएस होने की स्थिति में इन बीजों को बनाना आसान नहीं था। इस कारण बीआरटीएस को हटाने का फैसला लिया गया था।
