Indore: A Big Dumper Overturned On A Car On Indore Bypass, One Dead, Two Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर के कनाडि़या बाइपास के ब्रिज पर एक बड़ा डंपर कार पर पलट गया। इससे कार सवार मां और बेटी गंभीर रुप से घायल हो गई। इसके अलावा एक बाइक सवार की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद कार सवार मां और बेटी को निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद बाइपास पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

Comments are closed.