Indore: A Corporation Employee Traveling On A Moped Was Crushed By A Bus, He Died On The Spot. – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर में निगमकर्मी को टक्कर मारी ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में एक बस से कुचल कर सोमवार सुबह एक नगर निगम कर्मचारी की मौत हो गई। वह ड्यूटी पर जा रहे थे। वे सर्विस रोड से गुजर रहे थे। बस चालक का ध्यान नहीं था और उसने निगमकर्मी को टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामप्रसाद मोर्य सुबह घर से ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। रिंग रोड पर महाकाल ट्रेवल्स की बस ने उनकी मोपेड को टक्कर मार दी। अेारछा की यह बस रामप्रसाद को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराते बची। अगले पहिए में रामप्रसाद की मोपेट फंस गई और पहिया उन्हेंं कुचलते हुए निकल गया।
टक्कर के बाद ड्रायवर नीचे भाग गया। बाद में क्लीनर न राम प्रयास को निकाला, लेकिन सिर पर पहिया चढ़ने के वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यात्रियों का कहना है कि आती हुए मोपेड बस ड्रायवर को दिखाई नहीं थी।
उसका ध्यान बस को दाई तरफ मोड़ने पर था। बस की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी। फिर भी हादसा हो गया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मोर्य की हादसे में मौत की खबर मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है।

Comments are closed.