Indore: A Homeopathy Doctor Came With His Partner To Sell Drugs At A New Year Party, Both Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

ड्रग के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नए साल के जश्न की पार्टी में अवैध मादक पदार्थों का भी खूब सेवन हुआ। इंदौर में पुलिस ने एक होम्योपैथी डाॅक्टर को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया। वह एक पार्टी में ड्रग की सप्लाई करने आया था। उसके पास से 30 ग्राम ड्रग पुलिस ने पकड़ी है। इसके अलावा 30 किलो गांजा भी उसके पास से बरामद हुआ है।दोनो आरोपी एक पार्टी में ग्राहकों को ड्रग सप्लाई करने आए थे।

Comments are closed.