Indore: An Old Tree Fell On Indore’s Airport Road, Four Injured, Two In Critical Condition – Amar Ujala Hindi News Live
इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर शुक्रवार शाम को 100 साल से भी पुराना पेड़ अचानक गिर गया। जिसकी चपेट में आने से चार घायल लोग हो गए। सभी घायलों को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वर्षों पुराना पेड़ होने के कारण उसकी जड़ें कमजोर हो गई थी और आसपास सीमेंट का निर्माण होने के कारण वह सूखने लगा था। इस वजह से पेड़ गिरा।
