Indore: Bus Carrying Passengers From Prayagraj To Aankareshwar Overturned At Simrol Ghat, 9 Injured. – Amar Ujala Hindi News Live

हादसे के घायल एमवाय अस्पताल में भर्ती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के समीप सिमरोल घाट पर एक टूरिस्ट बस पलट गई। घाट के मोड़ पर चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए है। उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। यात्री प्रयागराज कुंभ से उज्जैन पहुंचे थे। वहां से वे दर्शन कर ओंकारेश्वर के लिए निकले थे। कुछ घायलों की हालत नाजुक है। बस में गुजरात के गांधी ग्राम के यात्री थे।

Comments are closed.