Indore: Chief Minister Mohan Yadav Said- Indore Is Emerging As The Farm Hub Of The Country. – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Oct 22, 2024 यह भी पढ़ें Bihar News : School Teacher Died In Road Accident News… Jan 21, 2025 Chhindwara News: Tantrik Thug Who Used To Shower Money… Dec 4, 2024 {“_id”:”671697814a4d99da270788bc”,”slug”:”indore-chief-minister-mohan-yadav-said-indore-is-emerging-as-the-farm-hub-of-the-country-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा-इंदौर देश का फार्म हब बनकर उभर रहा है”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में विश्व स्तरीय चिकित्सा अंधोसरंचना विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए है। ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किए गए है। मुख्यमंत्री मोहन यादव। – फोटो : अमर उजाला Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विस्तार इंदौर के अरविंदो अस्पताल में फ्रांस की संस्था इरकैड ने एक केंद्र की शुरूआत की। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा कि इंदौर देश का फार्म हब बनकर उभर रहा है। उज्जैन में सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क बनाया जाएगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सरकार ने प्रदेश में विश्व स्तरीय चिकित्सा अंधोसरंचना विकसित करने के प्रयास शुरू कर दिए है। मेडिकल काॅलेज परिसरों में नर्सिंग काॅलेज और पैरामेडिकल संस्थान स्थापित किए जा रहे है। इंदौर के अलावा ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल शुरू किए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टेलिमेडिसिन सेवा से एक हजार से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोड़े गए है। स्वास्थ्य केंद्रों में 45 तरह की जांचे हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों से गंभीर मरीजों व दुर्घटनाग्रस्त लोगों को एयर लिफ्ट कराकर उपचार कराने की व्यवस्था की गई है। देश अब मेडिकल टूरिज्म में आगे बढ़ रहा है। कार्यक्रम में डाॅ. विनोद भंडारी ने कहा कि दूरबीन से सर्जरी अौर मेडिकल रिसर्च की दृष्टि से फ्रांस की संस्था इरकैड अपने तरह की विशिष्ट पहल है। यह केंद्र जनउपयोगी बनेगा। Source link Like0 Dislike0 17488300cookie-checkIndore: Chief Minister Mohan Yadav Said- Indore Is Emerging As The Farm Hub Of The Country. – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.