Indore: Communal Tension Over Bursting Of Firecrackers, Vehicles Broken, Hindus Protested – Amar Ujala Hindi News Live

छत्रीपुरा क्षेत्र मेें तनाव फैला।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के छत्रीपुरा क्षेत्र में पटाखे फोड़ने की बात पर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। क्षेत्र में दोपहर में कुछ बच्चे गैराज के पास पटाखे फोड़ रहे थे। इसका वहां खड़े कुछ युवकों ने विरोध किया। इसके बाद दोनो आमने-सामने हो गए। विवाद बढ़ने पर कुछ वाहनों में पथराव कर तोड़फोड़ की गई और जमकर नारेबाजी की। एक वाहन को पलटा भी गया।
घटना छत्रीपुरा थाने के डेढ़ सौ मीटर दूर घटित हुई। थाने के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन स्थिति नियंत्रण के बाहर हो गई। इसके बाद आसपास के चार थानों का बल मौके पर पहुंचा। हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष की गिरफ्तारी और प्रकरण दर्ज की मांग करने लगे। देखते ही देखते भीड़ बढ़ने लगी। मौके पर हिन्द रक्षक संगठन के एकलव्य गौड़ भी समर्थकों के साथ पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। अफसरों ने आश्वासन दिया कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
दंगा नियंंत्रक वाहन तैनात
मौके पर माहौल गरमाता देख दंगा नियंत्रक वाहन तैनात किया गया। जूनी इंदौर, सराफा, मल्हारगंज और अन्नपूर्णा थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हिन्दूवादी संगठन के पदाधिकारी देर तक नारेबाजी कर अपने गुस्से को जताते रहे। करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा होता रहा।
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
छत्रीपुरा में तनावपूर्ण स्थिति होने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला और लगातार इलाके में पेट्रोलिंग की। रात में भी क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा। विवाद के बाद भीड़ ने कुछ वाहनों में तोड़ फोड़ कर दी थी और एक ऑटो रिक्शा में आग भी लगाने की कोशिश की। हिंदूवादी संगठन के नेताओं को पुलिस में आश्वस्त किया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिस जगह पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हुआ था, वहां पुलिस की मौजूदगी में पटाखे भी छोड़े गए।

Comments are closed.