Indore: Condition Of Siyaram Baba Of Khargone Known, Devotees Who Reached The Ashram Are Chanting. – Amar Ujala Hindi News Live

भक्त बाबा के खिड़की से दर्शन कर रहे है।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
खरगोन के समीप नर्मदा तट किनारे भट्यान गांव के आश्रम में रहने वाले संत सियाराम बाबा की हालत स्थिर है। गत दिनों वे निमोनिया से पीडि़त होने के बाद अस्पताल में भर्ती थे। छह दिन पहले ही अस्पताल से उनकी छुट्टी हो गई और वे फिर से भक्तों से मुलाकात करने लगे थे, लेकिन दो दिन से फिर उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में भक्त आश्रम पहुंच रहे है और खिड़की से उनके दर्शन कर रहे है। आश्रम में भक्त बाबा के लिए जाप भी कर रहे है।
संत सियाराम बाबा को गत दिनों निमोनिया की शिकायत होने के बाद सनावद के अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें काफी कमजोरी आ गई थी। तबीयत खराब होने के कारण संत के अनुयायी भी अस्पताल में पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह जब भक्तों का बाबा की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में भक्तों के आश्रम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्त आश्रम के बाहर बैठकर भजन गाते नजर आ रहे है या जाप कर रहे है।
वे सिर्फ दस रुपये का नोट ही लेते है। उस धनराशि का उपयोग भी वे आश्रम से जुड़े कामों में लगा देते है। बाबा ने नर्मदा नदी के किनारे एक पेड़ के नीचे तपस्या की और बारह वर्षों तक मौन रहकर अपनी साधना पूरी की। मौन व्रत तोड़ने के बाद उन्होंने पहला शब्द सियाराम बाबा कहा तो भक्त उन्हें उसी नाम से पुकारने लगे। हर माह हजारों भक्त उनके आश्रम में आते है।

Comments are closed.