
आरोपी अवि गिरफ्तार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के चर्चित पार्षद विवाद कांड में एक और गिरफ्तारी हुई है। पार्षद कालरा के घर पर हुए हमले के मुख्य आरोपी अवि उर्फ अभिलाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिलाष जीतू यादव का भाई हैै। उसने ही अन्य आरोपियों को एकत्र किया था और पार्षद कालरा के सिंधी काॅलोनी के मकान पर हमला कराया था।

Comments are closed.