
सड़क हादसे में महिला की मौत।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोमवार को पीथमपुर मार्ग पर बाइक से नौकरी पर जा रहे एक दंपती हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति घायल हुआ है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
बेटमा निवासी राजेंद्र तोमर अपनी पत्नी निर्मला के साथ पीथमपुर जा रहे थे। पीथमपुर रोड पर एक गड्ढे से बचने के लिए उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों बाइक सहित सड़क पर आ गिरे। पीछे से आ रहा ट्रक भी अपनी गति नियंत्रित नहीं कर पाया और उसने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। निर्मला के सिर में गंभीर चोट आई।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति के पैर में चोट आई है। उसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने ट्रक को रोककर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया। दोनों डेढ़ साल से साथ में पीथमपुर नौकरी के लिए जाते थे। उनकी शादी को 12 साल हो चुके थे। उनके दो बच्चे हैं।
गड्ढों से होते रहते हैं हादसे
पुलिस ने मर्ग कायम किया है। ग्रामीणों का कहना कि बारिश के कारण सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क से रोज दोपहिया वाहन चालक भी निकलते हैं और अक्सर हादसे का शिकार हो जाते है।

Comments are closed.