Indore Couple Missing News: In The Name Of Searching Sonam, The Police Kept Cutting Bushes On Both Sides Of Th – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Jun 8, 2025 यह भी पढ़ें Bloody Resentment Took A Demonic Form: Husband Murdered,… May 30, 2025 कलेक्टर ने कहा- जनपद के CEO प्रतिदिन बनवाएं 3 हजार आयुष्मान… Dec 5, 2022 सोनम को लापता हुए सोलह दिन बीत चुके है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है। जांच की धीमी गति से परिजन खफा है। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। शनिवार को सोनम की खोज के नाम पर पुलिस ने सड़क के दोनों तरफ खाई वाले हिस्से में पुलिस ने घास और झाडि़यां कटवाई, ताकि सोनम का पता चल सके। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं उधर राजा और सोनम के संपर्क में आए लोगों से पुलिस नए सिरे से पूछताछ भी कर रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके। जो गाइड उनके साथ था, उसे भी पुलिस अफसरों ने पूछताछ के लिए बुलाया। गाइड ने बताया कि राजा और सोनम की तीन अन्य पर्यटकों के साथ बातचीत हो गई थी। वे भी उनके साथ नजर आए थे। इससे जुड़ी खबर पढ़ें: शिलांग की खाई में मिला जैकेट सोनम का, स्कूटर की डिक्की में रखा था राजा के कपड़े नहीं दिए फोरेंसिक जांच के लिए सोनम के भाई गोविंद शिलांग पुलिस की जांच की धीमी गति से नाराज है। उनका कहना है कि लापता होने के चार दिन तक तो पुलिस हादसा मानकर ढीलपोल करती रही, जब 2 जून को राजा का शव मिला, तब थोड़ी गंभीरता दिखाई, लेकिन अभी तक पुलिस ने राजा के कपड़े फोरेंसिक जांच के लिए नहीं भेजे है, जो जैकेट तीन दिन पहले फोरेंसिक जांच के लिए भेजी थी, उसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। गोविंद ने कहा कि मामले की जांच अब सीबीआई को सौंपने में देर नहीं की जाना चाहिए, क्योकि काॅल डिटेल, संबंधित एरिया में 23 मई को हुए फोन काॅल की डिटेल सहित कई तरह की जांच पुलिस ठीक से नहीं कर पा रही है। दो सप्ताह से सिर्फ खोजबीन के नाम पर समय खराब किया गया। हमने कहा कि अब अपहरण के एंगल से जांच तेज की जाए। गोविंद ने हैरानी जताई कि पर्यटक स्थल होने के बावजूद शिलांग की सड़कों पर कैमरे नहीं लगे हुए है। होम स्टे के कैमरे के फुटेज प्राप्त करने में भी पुलिस ने काफी देर लगाई। Source link Like0 Dislike0 28532000cookie-checkIndore Couple Missing News: In The Name Of Searching Sonam, The Police Kept Cutting Bushes On Both Sides Of Th – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.