Indore: Efforts To Improve Traffic In Indore, No Flat, No Jawahar Marg One-way, No Ban On E-rickshaws On Rajwa – Amar Ujala Hindi News Live

जवाहर मार्ग पर ट्रैफिक जाम लगता है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर सफाई के मामले में भले ही अव्वल हो, लेकिन ट्रैफिक के मामले में पिछड़ा हुआ है। ट्रैफिक सुधार के लिए तीन माह में जो भी जतन किए गए, वे फ्लाप साबित हुए। प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर जवाहर मार्ग को वन-वे किया था, लेकिन एक माह भी उसका ठीक से पालन नहीं हो सका। अब दोनों तरफ से जवाहर मार्ग पर वाहन आ-जा रहे है। इसके अलावा राजवाड़ा के सामने ई रिक्शा की रोक के निर्णय पर भी अमल नहीं हो पाया है।

Comments are closed.