Indore: Entry By Showing Face At Indore Airport, Trial Started, May Start Next Month – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर एयरपोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर के एयरपोर्ट पर डीजी यात्रा सेवा का ट्रायल शुरू हो गया है। इससे यात्रियों को बार बार अलग अलग गेट पर टिकट, दस्तावेज दिखाने के झंझट से मुक्ती मिल रही है। कम्यूटरीकृत मशीने चेहरा स्कैन कर खुद एंट्री आसान कर देगी। ट्रायल के दौरान प्रतिदिन करीब 500 यात्री इस सेवा का लाभ उठा कर टर्मिनल में प्रवेश कर रहे है।
अगले महीने इस सुविधा की अधिकृत शुरुआत हो सकती है। इस तहर की सुविधा शुरू करने वाला इंदौर का पहला एयरपोर्ट होगा। अभी तक प्रदेश के दूसरेे एयरपोर्ट पर यह सुविधा नहीं है।
इस सेवा के लिए आधुनिक मशीन तीन माह पहले एयरपोर्ट पर इंस्टाॅल हो चुकी थी, लेकिन उसे आपरेट करने के लिए दक्ष कर्मचारियों की जरुरत थी। अब उसकी भी व्यवस्था हो गई हैै। इंदौर एयरपोर्ट पर प्रतिदिन चार से छह हजार यात्री रोज आते है। फिलहाल नई सुविधा के माध्यम से पांच सौ यात्रियों को एंट्री दी जा रही है। भविष्य में यह सुविधा सभी यात्रियों के लिए रहेगी।
समय कम लगेगा
यात्रियों को एयरपोर्ट पर लगेज के साथ पहचान पत्र, टिकट सहित अन्य दस्तावेज बार-बार अलग अगल एंट्री गेट पर बताना होते हैै। इसमे समय भी लगता हैै। नई तकनीक फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) पर आधारित है, जिसके माध्यम से एयरपोर्ट पर विभिन्न जांच स्थलों पर यात्री की उसके चेहरे से ही पहचान कर उसे प्रवेश दिया जाता है।
यात्री गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर से डिजी यात्रा एप डाउनलोड कर उसमें जानकारी फीड पर आईडी प्राप्त कर सकते है। जिसे टिकट बुक करने समय देना होगा। एयरलाइन कंपनी यात्री का नाम, डेटा एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ शेयर कर देगी। इससे यात्रियों को दस्तावेज दिखाने से मुक्ती मिल जाएगी। जो यात्री लगातार विमान में यात्रा करते है। उनके लिए यह सुविधा ज्यादा फायदेमंद हैै।

Comments are closed.