Indore: Golf City Will Be Built In Indore, 15 Km Model Road Will Be Built In Revati. – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर में बनेगी नई सड़क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर में भविष्य में दो बड़े प्रोजेक्ट आकार ले सकते हैं। दोनों ही प्रोजेक्ट शहर के पश्चिमी हिस्से को मिले हैं। मंगलवार को इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) की बोर्ड बैठक में पालाखेड़ी व लिंबोदागारी में गोल्फ सिटी बनाने की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। यह हिस्सा मास्टर प्लान में ग्रीन बेल्ट में शामिल है और वहां एक तालाब भी है। उसके आसपास सिटी तैयार होगी।
आईडीए की बोर्ड बैठक में प्लानिंग सेक्शन को इसकी रिपोर्ट तैयार कर सौंपने के लिए कहा गया है। आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि इसके अलावा रेवती गांव से रिजलाया तक 15 किलोमीटर लंबी एक आठ लेन सड़क बनेगी। यह माॅडल सड़क होगी। इसमें ग्रीन बेल्ट के अलावा दोनों तरफ फुटपाथ, साइकिल ट्रेक होंगे। इसे अहिल्या पथ नाम दिया जाएगा। आईडीए इस सड़क के दोनों तरफ 300 मीटर में स्कीम घोषित करेगा।
बैठक में तय किया गया कि 50 प्रतिशत विकसित प्लाॅट जमीन मालिकों को जमीन के बदले दिए जाएंगे। इस सड़क के बनने से पश्चिम हिस्से में रियल इस्टेट मार्केट में बूम लाने की कवायद की जा रही है, हालांकि सुपर काॅरिडोर सड़क की कनेक्टिविटी भी धार रोड से जुड़ी है। वैसे मास्टर प्लान में सड़़क 75 मीटर चौड़ी है, लेकिन इसे 90 मीटर चौड़ाई में बनाया जाएगा। नई सड़क भी धार रोड से कनेक्ट होगी। यह नई सड़क रेवती गांव से रिजलाय तक बनेगी।
बता दें कि एमआर-12 सड़क भी इस हिस्से में तैयार हो रही है। इस सड़क के निर्माण की लागत आईडीए ने 20 करोड़ रुपये प्रति किलोमीटर आंकी है। सड़क के दोनों तरफ किसानों से जमीन ली जाएगी। इंदौर विकास प्राधिकरण स्कीम-155 और स्कीम 103 में फ्लैट भी बेचेगा। स्कीम 155 में 562 फ्लैट बिकने हैं।
फिनटेक सिटी भी बनाएगा प्राधिकरण
इस सड़क के दोनों तरफ इंदौर विकास प्राधिकरण पांच स्कीमें ला रहा है। स्कीम 1, 2, 3 और 5 आवासीय होगी, जबकि स्कीम 4 में फिनटेक सिटी बनाई जाएगी। यह सिटी 214 हेक्टेयर में पालाखेड़ी और बुढानिया में बनेगी। एक एकड़ से ज्यादा के बड़े प्लाॅट बैंकों व अन्य वित्त से जुड़े अन्य संस्थानोंं को दिए जाएंगे। इस सिटी के बनने से शहर में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
यह होगी अहिल्या पथ सड़क की विशेषता
- सड़क 90 मीटर चौड़ी बनेगी, ग्रीन बेल्ट पांच के बजाए सात प्रतिशत रहेगा।
- आसपास तीन बड़े सिटी पार्क विकसित किए जाएंगे।
- सोलर बिजली का उपयोग सड़़क के सार्वजनिक स्थन, उद्यानों में किया जाएगा।
- साइकिल ट्रेक, फुटपाथ बनेंगे, केरेज वे भी चौड़ा रहेगा।

Comments are closed.